Income Tax Department : बैंक के लॉकर से निकल रहे है कारोड़ो रुपए और सोना
Income Tax Department : राजस्थान में आयकर विभाग के अधिकारी और पुलिस दोनों के लिए एक लॉकर ने मुसीबत खड़ी कर दी है।
Income Tax Department : राजस्थान में आयकर विभाग के अधिकारी और पुलिस दोनों के लिए एक लॉकर ने मुसीबत खड़ी कर दी है। जयपुर की एक बैंक का लॉकर अब 4 करोड़ 26 लाख नगद और 400 ग्राम सोना उगल चुका है। ये किसके हैं और कहां से आए है इसको लेकर जांच अधिकरी बीते 12 दिनों से मशक्क्त कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
अधिकारियों ने यहां खुले एक लॉकर में 20 लाख रुपए की नकदी पकड़ी है। जिसके बारे में लॉकर धारक के पास भी कोई जानकारी नहीं है। अन्य लॉकर्स में से अधिकारियों को सामान्य घरेलू ज्वेलरी व अन्य निजी निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले, जिन्हें छोड़ दिया गया।
आयकर विभाग अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख रुपए की नकदी और 400 ग्राम सोना जब्त कर चुका है। आयकर अधिकारियों ने अब तक 56 लॉकर्स को संदिग्ध मान कर इनके मौजूदा लॉकर धारकों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें से 40 लॉकर धारक ही जांच में सहयोग कराने पहुंचे। वहीं 16 लॉकर धारक विभाग से नोटिस का जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय की मांग कर रहे हैं।(एजेंसी)