Crime News: 23 साल की एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या
Crime News: मुंबई, (एजेंसी)। मुंबई के अँधेरी स्थित मरोल इलाके में एक 23 साल की एयर होस्टेस की हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। मृतक लड़की का नाम रूपल ओगरे है। मिली जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस रूपल की गला रेतकर हत्या की गई.
Crime News: मुंबई, (एजेंसी)। मुंबई के अँधेरी स्थित मरोल इलाके में एक 23 साल की एयर होस्टेस की हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। मृतक लड़की का नाम रूपल ओगरे है। मिली जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस रूपल की गला रेतकर हत्या की गई. रूपल ओगरे मूल रूप से रायपुर की रहने वाली हैं। वह मरोल के एनजी कॉम्प्लेक्स में रहती थी। वह अपनी बहन और उसकी सहेली के साथ एक ही फ्लैट में रहती थी। लेकिन वे दोनों गांव गये हुए थे. रूपल के घरवाले उसे फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी तो घर वालों ने इसकी जानकारी उसकी सहेली को दी. उस वक्त जब उसकी शैली घर पहुंची तो दरवाजा खटखटाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला. दरवाजा तोड़ा गया तो घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पवई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू की.