क्रिकेट का ओलंपिक डेब्यू?शाह ने ऑस्ट्रेलिया में साधा निशाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ICC Chairman Jay Shah Meeting Olympic Committee : जय शाह ने ICC का नया चेयरमैन बनते ही क्रिकेट को विश्व भर में नया स्थान दिलाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने ब्रिसबेन में 2032 ओलंपिक आयोजन समिति से मुलाकात की है. बता दें कि 2032 ओलंपिक्स का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में होना है और पहले ही घोषणा हो चुकी है कि इन खेलों में क्रिकेट को भी रखा जाएगा. दरअसल क्रिकेट का खेल इससे 4 साल पहले यानी 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में ही वापसी कर चुका होगा.

BCCI के पूर्व सचिव और ICC के मौजूदा चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा की है, जिसमें मीटिंग के कुछ अंश दिखाए गए हैं. बताते चलें कि 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी में जय शाह का भी बहुत बड़ा हाथ है और वो इस खेल को विश्व भर में लोकप्रियता दिलाने की जरूर पुरजोर कोशिश करने वाले हैं. ब्रिसबेन में इस समय देवजीत सैकिया भी मौजूद हैं, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई का अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया है.

https://x.com/JayShah/status/1867124369828536719?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1867124369828536719%7Ctwgr%5Eff65548630e512e1dae2744c76fa4b2b7e4cc737%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Ficc-chairman-jay-shah-meets-with-brisbane-2032-olympics-organizing-committee-amir-india-vs-australia-border-gavaskar-trophy-2024-2841046

जय शाह का चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचना काफी कुछ बयां कर रहा है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी मामले में बीसीसीआई के समर्थकों में से एक बोर्ड है और इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया का वहां मौजूद होना BCCI और CA के रिश्तों को और भी प्रगाढ़ बनाता है. याद दिला दें कि जय शाह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स ने 3 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट के लिए जय शाह को आमंत्रित किया था.

इससे पहले 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स के डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी साफ कर चुके हैं कि क्रिकेट की वापसी में विराट कोहली का भी बहुत बड़ा योगदान है. कोहली की लोकप्रियता को देखते हुए 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को लाना फायदे का सौदा साबित होगा. इस बीच जय शाह का 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक समिति से मिलना संकेत माना जा सकता है कि क्रिकेट टूर्नामेंट को बहुत बड़े स्तर पर करवाए जाने का विचार हो रहा हो, वहीं टीमों की संख्या को भी अगले 8 साल में बहुत हद तक बढ़ाया जा सकता है.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, नेटवर्थ मे इजाफा

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool