गौ तस्करी का प्रयास विफल, खरसिया के गौ सेवकों ने रोका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खरसिया क्षेत्र में रात के अंधेरे में गौ माता की अवैध तस्करी को खरसिया के गौ भक्तों ने चपले मुख्य मार्ग कुनकुनी के पास पकड़ा

CG News : गौ माता की तस्करी करने वाले तस्करों ने ग्राम मुरा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवध राम पटेल फ़ोन करके मौके पर बुलाकर गौ भक्तों को डराते हुऐ कहने लगा कि ये सभी गाय हमारे खेतों के फसलों को बर्बाद कर रही इसलिए हम लोग इन सभी गायों को जंगल में छोड़ने के लिए जा रहे हैं कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य की इन सभी बहाने बाजी झूठी बातों को सुनकर गौ भक्तों को पूरा शक हो गया

कि ये लोग गौ माता को तस्करी के लिए बूचड़ खाने लेकर जा रहे हैं इतने में मौके पर ग्राम कुनकुनी के कई लोग भी पहुंच चुके थे जिन्होंने पिकअप में लोड सभी गौ माता को अपने ग्राम के स्कूल मैदान में ले जाकर छुड़वाया गौ माता की तस्करी करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा इस क्षेत्र में गौ तस्करी करते हुए नजर मत आना नहीं तो तुम सभी जेल की हवा खाने को तैयार रहना

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool