महंगाई पर लगाम: RBI के नए गवर्नर के सामने सबसे बड़ी चुनौती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Who is Sanjay Malhotra : संजय मल्होत्रा (56) ​भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ​26वें गवर्नर होंगे। संजय मल्होत्रा वर्तमान में वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू सेक्रेटरी के पोस्ट पर हैं और अब वे 11 दिसंबर से अगले तीन साल दिसंबर 2027 तक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का प्रभार संभालेंगे। मल्होत्रा शक्तिकांत दास की जगह नियुक्त किए गए हैं।

Who is Sanjay Malhotra : इससे पहले खबर थी कि शक्तिकांत दास का ही कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब संजय मल्होत्रा के नाम पर मुहर लगा दी गई है। बता दें कि उर्जित पटेल के अचानक गवर्नर पद छोड़ने के बाद दास को 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। उनका दूसरा कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो रहा है।

जानिए संजय मल्होत्रा के बारे में

Who is Sanjay Malhotra : संजय मल्होत्रा आईआईटी-कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है तथा प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। आरबीआई के नए गवर्नर को राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार के स्तर पर फाइनेंस और टैक्सेशन में व्यापक अनुभव है। वह वर्तमान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और बजट के लिए टैक्स संबंधी प्रस्तावों को देखते हैं।

महंगाई से GDP तक… RBI के नए गवर्नर का होगा इन चुनौतियों से सामना

Who is Sanjay Malhotra : मल्होत्रा ने टैक्स कलेक्शन में हालिया उछाल को हासिल करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह जीएसटी काउंसिल के पदेन सचिव हैं। अपनी रणनीतिक सोच के लिए जाने जाने वाले मल्होत्रा ​​पहले राज्य संचालित आरईसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाल चुके हैं। मल्होत्रा को फाइनेंस और टैक्सेशन के अलावा पावर और माइन्स सेक्टर में भी कार्य का लंबा अनुभव है।

ब्याज दरों में कटौती करने का होगा दबाव

Who is Sanjay Malhotra : बता दें कि मल्होत्रा ​​की नियुक्ति आरबीआई के लिए ऐसे समय पर हुई है, जब अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण चुनौतियों और सुधारों से गुजर रही है। बता दें कि आरबीआई ने मुद्रास्फीति के जोखिम को लेकर दास के कार्यकाल में करीब दो साल तक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, जुलाई-सितंबर की अवधि में विकास दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4% पर आ गई और नरेंद्र मोदी सरकार के भीतर से आरबीआई को ढील देने की मांग बढ़ रही है।

Who is Sanjay Malhotra : बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार 11वीं बार नीति गत दरों को यथावत बनाए रखा है। इससे आम लोगों खासकर घर, कार और पर्सनल लोन लेने वालों को कोई राहत नहीं मिली है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान में भी कटौती की है। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के अनुमान को काफी कम करके 6.6 प्रतिशत कर दिया है।

Who is Sanjay Malhotra : आरबीआई ने पहले इसके 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। वृद्धि अनुमान में कटौती दूसरी तिमाही में वृद्धि दर के सात तिमाहियों में सबसे कम 5.4 प्रतिशत पर आने के बाद की गई है। यह पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में दर्ज 6.7 प्रतिशत की वृद्धि से भी कम थी।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

अब घर बैठे बनवाएं नया जन्म प्रमाण पत्र,आसान ऑनलाइन प्रक्रिया

 

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “महंगाई पर लगाम: RBI के नए गवर्नर के सामने सबसे बड़ी चुनौती”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool