बिना दवा के डायबिटीज कंट्रोल! पैर के तलवों पर बांधे ये पत्ते

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Rishikesh: मधुमेह (Diabetes) एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर के लगभग हर अंग को प्रभावित कर सकती है. यह तब होता है जब पैनक्रियाज जरूरी इंसुलिन नहीं बना पाती या फिर शरीर उस इंसुलिन का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाता. इससे ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है, जो हृदय, किडनी, आंखों और नसों पर बुरा असर डाल सकता है. इसे पूरी तरह खत्म करना मुश्किल है लेकिन सही खानपान, दवाओं और कुछ घरेलू उपायों से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

डायबिटीज कंट्रोल होती है

आयुर्वेद में कई औषधीय पौधों का उल्लेख मिलता है, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग बीमारियों के उपचार में किया जाता है. इन्हीं में से एक है आक का पौधा, जिसे मदार के नाम से भी जाना जाता है. बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ राजकुमार (डी.यू.एम) ने कहा कि आक के पत्ते एक प्राकृतिक औषधि हैं, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों में भी लाभकारी साबित हो सकते हैं.

साइड इफेक्ट से ऐसे बचें

हालांकि, इसे अपनाने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है, ताकि कोई साइड इफेक्ट न हो. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह लकवा, जोड़ों का दर्द, बवासीर और एड़ी के दर्द जैसी समस्याओं में भी राहत प्रदान कर सकता है. इसके पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ-साथ अन्य बीमारियों में भी लाभकारी माने जाते हैं.

कैसे करें आक के पत्तों का इस्तेमाल?

विशेषज्ञों के अनुसार, आक के पत्तों को तलवे पर लगाने से ब्लड शुगर कंट्रोल किया जा सकता है. इस नुस्खे को अपनाने के लिए सबसे पहले एक ताजा आक का पत्ता लें और इसे हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. पत्ते के चिकने हिस्से (चमकदार भाग) को तलवे की ओर रखें. पत्ते को सही जगह रखने के बाद पैर में मोजा पहन लें ताकि यह रातभर सही जगह पर टिका रहे. सुबह उठने के बाद पत्ते को हटा दें और पैर को हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

किन बीमारियों में फायदेमंद है आक के पत्ते?

  1. ब्लड शुगर नियंत्रण – आक के पत्ते में मौजूद औषधीय गुण ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करने में मदद करते हैं.
  2. जोड़ों और घुटनों के दर्द में राहत – इसके पत्तों को हल्का गर्म कर प्रभावित हिस्से पर रखने से जोड़ों का दर्द कम हो सकता है.
  3. लकवा के उपचार में सहायक – आयुर्वेद में इसे लकवे के इलाज में भी उपयोगी बताया गया है.
  4. बवासीर में आराम – इसकी जड़ का पेस्ट बनाकर लगाने से बवासीर की समस्या में राहत मिल सकती है.
  5. एड़ी के दर्द और सूजन में फायदेमंद – पत्तों को तलवों में रखने से एड़ी के दर्द में राहत मिलती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. khulasapost किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

Samsung Galaxy : दमदार कैमरा और 8GB RAM के साथ धमाका

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “बिना दवा के डायबिटीज कंट्रोल! पैर के तलवों पर बांधे ये पत्ते”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool