ग्रैमी अवार्ड विजेता चंद्रिका टंडन को CM साय की हार्दिक बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : ‘ग्रैमी अवार्ड’ से सम्मानित चंद्रिका टंडन को CM विष्णुदेव साय ने बधाई दी। सीएम ने X में कहा, भारत की 3 पवित्र नदियां गंगा, यमुना, सरस्वती के नाम पर निर्मित “त्रिवेणी” एल्बम के लिए भारतवंशी चंद्रिका टंडन को ‘ग्रैमी अवार्ड’ से सम्मानित किये जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

निश्चित ही, चंद्रिका जी ने इस एल्बम के माध्यम से समृद्ध और गौरवशाली भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में लोकप्रिय करने का काम किया है। संगीत के माध्यम से देश की संस्कृति के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है। इस विशेष उपलब्धि पर उनको पुनः बधाई!(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

IRCTC को भूल जाएं, अब रेलवे की SwaRail ऐप से करे टिकट बुकिंग

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool