अटल जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अटल जी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अटल जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है। हमने अटल जी की स्मृति में इस रजत जयंती वर्ष को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत राज्य में अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

लर्निंग लाइसेंस शिविर: 27 दिसंबर को पास के केंद्र पर ले भाग

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “अटल जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool