CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 14 जिलों में नए थाने खोलने का निर्णय लिया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में इन थानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इससे पुलिस व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों को अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।
इन जिलों में खुलेंगे नए थाने
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों में नए थानों की स्थापना की जाएगी।
राजधानी रायपुर में नूरानी चौकी बनेगी थाना
छत्तीसगढ़ रायपुर में स्थित राजातालाब नूरानी चौक की नूरानी चौकी को अब थाना में अपग्रेड कर दिया गया है। इससे राजधानी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। पुलिस विभाग ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों को इन थानों के निर्माण और संचालन के निर्देश जारी कर दिए हैं। नए थाने खुलने से स्थानीय नागरिकों को अपराध नियंत्रण और त्वरित पुलिस सेवाओं का लाभ मिलेगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम: 14 जिलो मे नए थाने”