CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में विधायकों का भत्ता बढ़ा दिया गया है। एक हजार की जगह अब दैनिक भत्ता 2 हजार रुपए दिया जाएगा। यह संशोधन विधेयक आज विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पारित किया गया। 805 करोड़ रुपए से ज्यादा का यह अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ।
वहीं, बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने DMF मद से दंतेवाड़ा में कोरकोट्टी सड़क निर्माण और हिरोली सड़क हेल्थ सेंटर से कैंप तक की सड़क को लेकर सवाल पूछा। संतुष्टि-पूर्ण जवाब नहीं मिलने पर अजय चंद्राकर और मंत्री विजय शर्मा के बीच नोंकझोंक हो गई। चंद्राकर के सवाल पर विजय शर्मा घिर गए। मंत्री के जवाब को लेकर विपक्ष ने भी सदन में हंगामा किया। शून्यकाल में पर्यावरण प्रदूषण का मुद्दा उठा जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने खनन और परिवहन में पर्यावरण प्रदूषण पर स्थगन प्रस्ताव दिया। कांग्रेस विधायक राघवेंद्र सिंह ने भी तालाब पाटने के मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
जानें EPFO और ESIC सदस्य कब से निकाल सकेगे ATM से PF का पैसा
2 thoughts on “छत्तीसगढ़: विधायकों के भत्ते में हुआ बड़ा इजाफा, नई दरे लागू”