CG NEWS: सहकार से समृद्धि योजना के अन्तर्गत ग्रामीण सहकारी समितियों में सदस्यता का महा अभियान संचालित किया जायेगा
CG NEWS: ’’सहकार से समृद्धि’’ योजना के अन्तर्गत सहकारिता विभाग द्वारा 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक प्रदेश भर में बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों में सदस्यता का महा अभियान संचालित किया जायेगा, समस्त बी-पैक्स सचिवा को सदस्यता महा अभियान के सफल कियान्वन हेतु जनपद में निर्देश निर्गत किया गया चुका है
CG NEWS: ’’सहकार से समृद्धि’’ योजना के अन्तर्गत सहकारिता विभाग द्वारा 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक प्रदेश भर में बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों में सदस्यता का महा अभियान संचालित किया जायेगा, समस्त बी-पैक्स सचिवा को सदस्यता महा अभियान के सफल कियान्वन हेतु जनपद में निर्देश निर्गत किया गया चुका है समिति सदस्यता हेतु प्रत्येक समिति पर एवं वालन्टियर भी रखा गया है। सदस्यता महा अभियान हेतु सम्बन्धित तहसील के अपर जिला सहकारी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के नोडल अधिकारी होगे।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने बताया कि जनपद में 64 बी- पैक्स संचालित है तथा सदस्यता महा अभियान के दौरान लगभग 32 हजार नए लोगों को समितियों का सदस्य बना करके सरकार की ’’सहकार समृद्धि’’ के विजन को साकार कराना है तथा प्रत्येक समिति को 500 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। कोई भी व्यक्ति जो सहकारी समिति के क्षेत्र में रहता हो और अस्थाई रूप से व्यापार करता हो या भू-स्वामी हो वह समिति में 221 रूपये का शेयर जमा करके समिति का सदस्य बन सकता है इसके साथ ही समिति में धन जमा करके समिति का साधारण सदस्य बन सकता है वह व्यक्ति जो समिति का सदस्य बनना चाहता है वह अपने क्षेत्र की सहकारी समिति के अथवा अपने क्षेत्र की जिला सहकारी बैंक लि० से सम्पर्क करके समिति का सदस्य बन सकता है, इसके अलावा सदस्य बनने हेतु टोल फ्री नम्वर-1800212884444 डॉयल कर अपना जनपद, ब्लॉक, गॉव का नाम दर्ज कराएं, 24 घण्टे के अन्दर आगे की प्रक्रिया हेतु सम्बन्धित अधिकारी सम्पर्क करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आनॅलाइन आवेदन के लिए www.Pacsmember पर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर और सदस्यता शुल्क के रूप में 221 रूपये की धनराशि जमा करके ऑनलाइन सदस्य बन सकते है। सहकारी समितियों के सदस्यों को समितियों द्वारा मात्र 03 फीसद ब्याज पर अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है जो अन्य बैकों से कम है। समिति सदस्यों को मत्स्य पालन, पशुपालन एवं कृषि यन्त्र आदि के लिए ऋण प्रदान किया जाता है तथा वर्तमान समय में सहकारी समितियों द्वारा उवर्रक, कीटनाशक, उन्नत बीज आदि की सुविधा के अलावा जन सुविधा केन्द्र से सम्बन्धित सेवाएं जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो स्टैट, लेमिनेशन, जन्म व मृत्यू प्रमाण पत्र तथा बिजली का बिल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद की 20 सहकारी समितियों में जन औषधि केन्द्र के रूप में चयन की प्रक्रिया चल रही है जिसके माध्यम से आम जन मानस को जेनेरिक दवाईयां सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार से सहकारी समितियों में सदस्यता महा अभियान के दौरान अधिक से अधिक क्षेत्रीय कृषकों एवं अन्य लोगों को समिति का सदस्य बनाकर समस्त योजनाओं का लाभ पहुचाना सहकारिता का मूल उद्देश्य है।