CG NEWS : ग्रीन लाइन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से स्पोकन अरेबिक - स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम
CG NEWS : ग्रीन लाइन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से स्पोकन अरेबिक - स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम कोहका ईदगाह, जूनवानी रोड, (भिलाई) मेडिकेयर
CG NEWS : ग्रीन लाइन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से स्पोकन अरेबिक - स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम कोहका ईदगाह, जूनवानी रोड, (भिलाई) मेडिकेयर मेडिकोज में तिलावत ए कुरआन से मो. जुलकरनैन ने शुरू किया।
CG NEWS : इस कार्यक्रम में निम्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थीयों और कुछ समाजिक कार्यकर्ता शामिल होकर कामयाब बनाया। मशहूर प्रोफेसर मुहम्मद जुनैद सिद्दीकी (अरेबिक एक्सपर्ट) कार्यक्रम में शामिल हुए विद्यार्थीयों व अन्य के सामने कुरआन का परिचय, तरीका व उच्चारण,और उसकी भूमिका पर महत्त्वपूर्ण बिंदुओ पर रौशनी की।
CG NEWS : अरेबिक भाषा को समझना व बोलना का तरीका और उसका उपयोग बहुत ही सरल अंदाज में पेश किया गया। अरेबिक भाषा (स्किल) दुनियां के कई जगह में इस्तेमाल होते है इसकी जानकारी दी गई। ओर प्रोग्राम के अंत मे प्रश्न व उत्तर का सेशन रहा जिसमे छात्रों ने निम्न सवाल किए जिसका जवाब बहुत ही बेहतर अंदाज़ में दिया गया।
CG NEWS : इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अमजद अली कोऑर्डिनेटर इमरान ख़ान व इमरान अजीज के साथ ही शेख जसीम, साकिब अन्य सदस्य आसिफ, वकार उपस्थिय रहें।