CG NEWS : संभागायुक्त ने दिव्यांग, वृद्धजन, नव विवाहित एवं नए मतदाताओं का किया सम्मान
CG NEWS : आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत समस्त मतदान केन्द्रों में 02 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची
दुर्ग जिले के चार विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार एवं रविवार को भी चलाया जा रहा है कार्यक्रम
नाम जोड़ने, सुधार कराने, नाम हटवाने हेतु कर सकते है आवेदन
01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भी कर सकते है आवेदन
CG NEWS : आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत समस्त मतदान केन्द्रों में 02 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरे राज्य में चल रहा है जिसके तहत शनिवार एवं रविवार को भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने विधानसभा दुर्ग ग्रामीण, विधानसभा दुर्ग शहर, विधानसभा भिलाई नगर एवं विधानसभा वैशाली नगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर इस कार्य से जुड़े समस्त बीएलओ, अभिहित अधिकारी एवं सुपरवाईजर को आयोजित विशेष अभियान हेतु मुनादी कर पर्याप्त प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने निर्देश दिए है।
संभागायुक्त श्री कावरे ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र शास प्रा शाला महमरा के केंद्र क्र 29 एवं 30 के निरीक्षण के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाता, नव विवाहित, दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं का सम्मान किया एवं उन्हें मताधिकार का महत्व बताया, जिस दौरान श्री जागेश्वर कौशल रिटर्निंग अधिकारी भिलाई नगर, श्री प्रफुल्ल गुप्ता अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग, श्री किशोर वर्मा नायब तहसीलदार दुर्ग भी उपस्थित थे।
इसी प्रकार संभागायुक्त ने विधानसभा दुर्ग शहर के मतदान केंद्र क्र 149, 150 एवं 151 सुराना महाविद्यालय, विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर के मतदान केंद्र क्र 27, 28, 29 एवं 30 शासकीय पूर्व माध्य शाला सेक्टर 7 एवं विधानसभा क्षेत्र वैशाली नगर के मतदान केंद्र क्र 25,27 एवं 28, शास प्रा शाला नेहरू नगर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन की जांच की साथ ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं अभिहित आधिकारियों को निर्देशित किया की प्रत्येक मतदान केंद्र में फॉर्म 6,7 एवं 8 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।
श्री कावरे ने मतदान केंद्रों में उपलब्ध कक्ष, रैंप की सुविधा, पेयजल की उपलब्धता एवं टॉयलेट की उपलब्धता का अवलोकन भी किया। संभागायुक्त ने सेक्टर 7 स्थित मतदान केंद्र में रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।शनिवार एवं रविवार को भी कर सकते है आवेदन
मतदान केन्द्रो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसामान्य मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके तहत 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, इसी तरह नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है। मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटवाने, नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु, आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोडने अथवा दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
विशेष कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन, संशोधन कराने के लिए अपने मतदान केन्द्र के अभिहित अधिकारी तथा बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर अपने आवश्यकता अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित विलोपन एवं संशोधन करा सकते है।