Crime News : दोस्त को ड्रिंक करने के बहाने बुलाया और दी खतरनाक मौत...
Crime News : दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके के सतपुला पार्क में एक किशोर की चाकू से गोदने और पत्थर से कुचल कर हत्या का मामला सामने आया। इस घटना की सूचना
Crime News : दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके के सतपुला पार्क में एक किशोर की चाकू से गोदने और पत्थर से कुचल कर हत्या का मामला सामने आया। इस घटना की सूचना पर लोकल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजकर मिनट पर पीसीआर कॉल से मालवीय नगर थाने की पुलिस को खिड़की गांव के सतपुला पार्क में एक डेड बॉडी के पड़े होने की सूचना मिली थी।
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने पाया कि एक किशोर की चाकू घोंप और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसके चेहरे, पेट, छाती और गले पर चाकू से मारे जाने के निशान थे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान, 17 वर्षीय विवेक के रुप में हुई। वह बेगमपुर के इंदिरा कैम्प का रहने वाला था।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया। जिनमें से एक नाबालिग ने हत्या की साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने 5 नाबालिग साथियों के साथ मिलकर विवेक उर्फ सोना की हत्या की।
उसने बताया कि 14 दिसंबर को उसने विवेक को ड्रिंक करने के बहाने बुलाया और दुकान से बीयर खरीदने के बाद उसे लेकर सतपुला पार्क गया। जहां उंसके पांच दोस्त पहले से ही मौजूद थे। एक ड्रिंक के बाद उन्होंने दो चाकुओं और पत्थरों से अचानक ही विवेक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साजिश रचने वाले नाबालिग आरोपी ने कुछ महीने पहले विवेक ने स्कूल में हुए कुछ मुद्दे को लेकर उसकी पिटाई कर दी थी। जिसके बाद से ही वह उससे बदला लेना चाहता था और जब उसे मौका मिला तो उसने साजिश रच कर अपने दोस्तों के साथ मिल मामले को अंजाम दे डाला। फिलहाल, पुलिस बाकी तीन नाबालिग आरोपियों की तलाश में जुटी है।(एजेंसी)