BSNL amazing offer : बीएसएनएल जल्द ही एयरटेल और जियो के सामने बड़ा कॉम्पेटिटर बनकर खड़ा होने वाला है. कंपनी ऐसे रिचार्ज प्लान लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म भी शामिल होंगे.
BSNL जल्द ही अपने यूजर्स को अच्छी खबर सुना सकता है. BSNL कथित तौर पर नए रिचार्ज प्लान पेश करने की तैयारी कर रहा है, जो नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बंडल किए जाएंगे. जिस तरह आप एयरटेल और जियो रिचार्ज के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन पाते हैं, उसी तरह बीएसएलएल भी अपने यूजर्स के लिए तैयारी कर रहा है.
फिलहाल बीएसएनएल भारत में एकमात्र ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जो अपने यूजर्स को रिचार्ज प्लान के साथ ये स्ट्रीमिंग सेवाओं नहीं देता है. हाल ही में, AskBSNL इवेंट के दौरान, एक BSNL यूजर ने कंपनी के उच्च अधिकारी से पूछा कि क्या बीएसएनएल कोई ऐसा रिचार्ज प्लान लाएगा, जिसके साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिले?
BSNL रिचार्ज के साथ OTT सब्सक्रिप्शन
जवाब में कंपनी के उच्च अधिकारी ने बताया कि BSNL वास्तव में OTT पेशकशों के साथ कुछ रिचार्ज प्लान दे रहा है, लेकिन फिलहाल नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के साथ खासतौर से बंडल किए प्लान्स को पेश करने से पहले उसका आकलन किया जा रहा है.
Netflix को देश में सबसे प्रीमियम OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म माना जाता है, क्योंकि इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत, दूसरे प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादा है. इसके विपरीत, अमेजन प्राइम एक अधिक किफायती सब्सक्रिप्शन है जो प्राइम रीडिंग, प्राइम शॉपिंग, प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और बहुत कुछ देता है. भारत में ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.
इसी क्रम में कंपनी ने जानकारी दी है कि मार्च 2025 के आसपास नई ई-सिम सुविधा भी लॉन्च होने की उम्मीद है. बता दें कि जुलाई से शुरू होकर पिछले चार महीनों में बीएसएनएल ने 5.5 मिलियन से अधिक नए ग्राहकों को जोडे हैं. Jio और एयरटेल के रिचार्ज महंगे होने के बाद कई यूजर्स बीएसएनएल की ओर चले गए हैं. बता दें कि कंपनी तेजी से अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है और इसके लिए वह नए टावर लगा रही है.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “BSNL धमाकेदार ऑफर:फ्री Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन”