CRIME NEWS : जादू-टोने के संदेह में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
CRIME NEWS : शहड़ोल के जैतपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। आज दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई है लेकिन अभी भी कुछ
CRIME NEWS : शहड़ोल के जैतपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। आज दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई है लेकिन अभी भी कुछ लोग जादू-टोने के चक्कर में पड़े हुए हैं। जादू-टोने के संदेह में किसी की जान लेने से भी नहीं हिचकते। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शिला चौकी से सामने आया है।
यहां एक बुजुर्ग की जादू टोना के संदेह में आरोपी ने दिन दहाड़े धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद 12 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसने खुद पुलिस को यह जानकारी दी और हत्या करना स्वीकार किया।
आपको हम बता दें कि जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शिला चौकी अन्तर्गत पतेरा टोला का मामला है, जहां पर जादू टोना के चक्कर में रिश्ते के भाई शंकर सिह गोंड़ ने लगभग 70 वर्षीय व्रद्ध राम सिह की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिससे व्रद्ध की तड़फ-तड़फकर मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी स्वयं 12 किलो मीटर पैदल चल कर पुलिस चौकी पंहुचा और अपने अपराध कारित करने की जानकारी दी।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करा शव को पीएम के लिए भेज दिया। आरोपी के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।