CG News : पिकअप की चपेट में आने से बाइक पर सवार भाई-बहन की मौत
CG News : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां घरघोड़ा इलाके में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई।
CG News : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां घरघोड़ा इलाके में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार सुखदार सिदार बहन लक्ष्मी सिदार और उनके दो बच्चों को लेकर बैहामुड़ा से कठरापाली जा रहा था।
तभी कोगनारा के पास लैलूंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे सुखदार की मौके पर मौत हो गई। महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। काफी देर तक घटनास्थल पर घायल तड़पते रहे।पिकअप पलटने के बाद चालक भी नीचे दब गया था। जिससे उसके पैर में भी चोटें आई है।
जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के दो बच्चों में एक को गंभीर चोटें आने से उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है। हादसे के बाद कोगनारा गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घरघोड़ा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस पहुंची, लेकिन तब तक सुखदार ने मौके पर दम तोड़ चुका था।