ब्रेकिंग न्यूज़
- होम पेज
- » ब्रेकिंग न्यूज़ » स्लग- अचानक हुए विस्फोट से युवक हुआ गंभीर रुप से घायल हालत गंभीर
जनपद-मैनपुरी
रिपोर्ट-नफीस अली
मो-9897500102
:::: शौच क्रिया करने जा रहे युवक कूड़े के ढेर पर पैर पढ़ने से हुआ विस्फोट एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर भर्ती कराया गया हालत गंभीर के चलते युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया
*वीओ*- पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कुरावली के मोहल्ला सराय निवासी शॉपिंग फारूकी का पुत्र असलम पुरानी लेसन मंडी जीटी रोड किनारे खाली पड़े प्लॉट में शौच क्रिया के लिए गया हुआ था कि तभी कूड़े के ढेर पर पैर रखते ही अचानक एक बड़ा विस्फोट हो गया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया धमाका इतनी तेज था कि आसपास में अफरा-तफरी मच गई घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने आनन-फानन में घायल को कुरावली सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल विस्फोट किस कारण से हुआ यह अभी निकल कर सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि संभवत चिड़िया मारने वाले गंधक/बारूद से विस्फोट हुआ है. वही पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
Leave a Comment