India vs Pakistan : पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए
India vs Pakistan : पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया।
India vs Pakistan : पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। इमाम 38 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपने पसंदीदा ग्राउंड पर उम्मीद के मुताबिक अभी तक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दो ओवर में वह 18 रन लुटा चुके हैं। 12वें ओवर में कप्तान रोहित ने कुलदीप को गेंद थमाई है।
पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए हैं। अब्दुल्ला शफीक 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। सिराज ने उन्हें आउट किया। बाबर आजम 5 और इमाम 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन दिए।(एजेंसी)