T20 Match : इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के टिकट की बुकिंग आज से शुरू
T20 Match : शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के टिकट की बुकिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे से पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर
T20 Match : शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के टिकट की बुकिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे से पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर एप पर शुरू हो जाएगी।
सात सौ पुलिस बल की तैनाती
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में पुलिस के 700 जवान तैनात रहंगे। गुरुवार को पुलिस के अधिकारियों ने क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से स्टेडियम में मुलाकात की। इस दौरान सुरक्षा से संबंधित चर्चा की। स्टेडियम के सभी गेटों में जल्द ही बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस प्रकार होगी टिकट की दर
- स्टूडेंट्स- 1,000 रुपये
- अपर स्टैंड- 3,500 रुपये
- लोअर स्टैंड- 7,500, 5,000 और 4,000
- सिल्वर– 10, 000
- गोल्ड- 12, 500
- प्लेटनियम 15, 000
- कारपोरेट बाक्स- 25,000