CG NEWS : सट्टा संचालित करते सटोरिया ब्रिज किशोर जायसवाल गिरफ्तार
CG NEWS : दिनांक 11.10.2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव
CG NEWS : दिनांक 11.10.2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव स्थित झाबक पेट्रोल पंप पास सट्टा संचालित करते सटोरिया ब्रीज किशोर जायसवाल पिता संजय जयसवाल उम्र 32 साल निवासी मजदूर नगर सरोरा थाना उरला को
गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 2050/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरिया ब्रिज किशोर जायसवाल के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 457/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियें के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।