Bollywood News : बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अब ओटीटी में डेब्यू कर रही हैं

Bollywood News : बालीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान अब ओटीटी स्पेस में डेब्यू कर ही हैं। करीना कपूर की पहली ओटीटी पर आने वाली फिल्म जाने जान का आज ऐलान हो गया।

Bollywood News : बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अब ओटीटी में डेब्यू कर रही हैं

Bollywood News : बालीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान अब ओटीटी स्पेस में डेब्यू कर ही हैं। करीना कपूर की पहली ओटीटी पर आने वाली फिल्म जाने जान का आज ऐलान हो गया। मेकर्स ने अदाकारा करीना कपूर खान का फर्स्ट लुक एक वीडियो के जरिए जारी कर दिया है। जो काफी दमदार है।

इस वेब फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष हैं, जो विद्या बालन के साथ धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर मूवी कहानी दे चुके हैं। अब निर्देशक सुजॉय घोष ने अदाकारा करीना कपूर खान के साथ हाथ मिलाया है। इस मूवी के नाम का ऐलान करते हुए मेकर्स ने ये भी बता दिया कि ये मूवी कब और किस दिन रिलीज होने वाली है।

Kareena Kapoor Ott Debut: ओटीटी पर कदम रखने को तैयार हैं करीना, शेयर किया  फिल्म का प्रोमो ; Kareena Kapoor is ready to step on OTT shared the promo  of her next

निर्देशक सुजॉय घोष की इस फिल्म में विजय वर्मा और पाताल लोक फेम एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं। ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। जिसमें करीना कपूर खान लीक से हटकर किरदार निभाती दिखेंगी। इस मूवी को मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने वाले हैं। मूवी की रिलीज डेट 21 सितंबर है। यानी करीब 1 महीने बाद करीना कपूर खान की डेब्यू ओटीटी मूवी स्ट्रीम होने वाली है।

जाने जान का एनाउंसमेंट वीडियो आज सामने आ चुका है। टीजर को देखकर कहानी के बारे में पता लगा पाना मुश्किल है। फिल्म की कहानी काफी उलझी हुई दिख रही है। टीजर में करीना एक अंधेरे कमरे में हाथ में माइक लिए पुराना गाना ‘आ जाने जान’ गाती हुई नज़र आ रही हैं, जिसे फिल्म का टाइटल ट्रेक कहा जा सकता है।

Kareena Kapoor Khan Ott debut on Netflix with a thriller, rejects Kabhi  Khushie Kabhi Gun, Kal We Met -Hindi Filmibeat

वहीं टीजर के बारे में आगे बात करें तो टीजर में जयदीव अहलावत एकदम अलग लुक में नज़र आ रहे हैं, उन्हें देखकर एक पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। विजय वर्मा जाने जान में पुलिस वाले की भूमिका में हो सकते हैं। टीजर में विजय वर्मा पुलिस की कार से निकलते दिख रहे हैं, हालांकि उन्होंने वर्दी नहीं पहनी। विजय वर्मा के साथ करीना काफी खुश दिख रही हैं। जाने जान को सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनाया गया है। फिल्म की कहानी एक जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से ली गई है।(एजेंसी)