Bollywood News : बालीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने शेयर की अपने नन्हें बेटे की तस्वीर
Bollywood News : एक बार फिर बालीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने नन्हें बेटे कोआ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जो इस समय
Bollywood News : एक बार फिर बालीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने नन्हें बेटे कोआ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जो इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है। दरअसल, 1 अक्टूबर 2023 को कोआ 2 महीने के हो गए हैं, ऐसे में एक्ट्रेस ने इस मौके पर एक प्यारी फोटो शेयर की है। सामने आई तस्वीर में लविंग मॉम इलियाना को अपने बच्चे को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है।
वहीं कोआ भी अपनी मां के कंधों पर सिर रखे सकून से सोए हैं। लुक की बात करें तो कोआ धारीदार शर्ट में नन्हा बच्चा बहुत प्यारे लग रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा, 2 महीने पहले ही।इससे पहले 5 अगस्त 2023 को इलियाना ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें न्यूबार्न बेबी शांति से सोया नजर आ रहा था। इस तस्वीर के साथ की एक्ट्रेस ने अपने लाडले के यूनीक नाम का खुलासा किया था।
तस्वीर शेयर कर इलियाना ने लिखा था-शब्दों में यह नहीं बताया जा सकता कि हम अपने प्यारे बेबी बॉय का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं। दिल बहुत भरा हुआ है। इलियाना ने लंबे समय तक अपने बच्चे के पिता के बारे में चुप रहने के बाद 17 जुलाई 2023 कोपहली बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं। इलियाना ने अपनी डेट नाइट के कुछ पल साझा करते हुए फैंस से अपने मिस्ट्री मैन को इंट्रोड्यूस कराया था।
तस्वीरों में इलियाना रेड कलर की ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं जबकि माइकल ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे थे। सेल्फी क्लिक करते समय एक्ट्रेस ने अपना सिर माइकल के कंधों पर रखा हुआ था। बता दें कि इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाय कर रही हैं। इलियाना के घर इसी साल 1 अगस्त को अपने पार्टनर माइकल डोलन संग एक प्यारे से बच्चे का स्वागत किया। कपल के घर बेटे की किलकारी गूंजी जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा। इलियाना अक्सर अपने लाडले संग क्यूट तस्वीरें शेयर करती हैं।(एजेंसी)