मुठभेड़ में तीन हार्डकोर माओवादी के शव बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुठभेड़ में 03 हार्डकोर पुरूष माओवादियों के शव बरामद।

मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

मृत माओवादियों की PLGA संगठन & दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सतसय होना की संभावना।

CG News : नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 08.01.2025 को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त पाटी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला-सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पालीगुड़ा एवं गुंडराजगुडेम क्षेत्र में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 09.01.2025 के प्रातः लगभग 10ः00 बजे ग्राम पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही।

मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 03 पुरूष माओवादियों का शव बीजीएल लांचर, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री सहित बरामद हुआ। मृत माओवादियों की PLGA संगठन & दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सतसय होना संभावना मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। विस्तृत जानकारी पुलिस पार्टी के मुख्यालय वापसी उपरांत पृथक से दी जायेगी।

सूचना जानकारी
पालीगुड़ा गुंडराजगुडेम मुठभेड़
जिला – सुकमा (छ0ग0)
दिनांक 09.01.2025
Update @ 1700 बजे’

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool