Chhattisgarhi Olympics : ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक का  समापन ,14 खेलों के श्रृंगार ने लोगों का मन मोहा 

Chhattisgarhi Olympics : बगीचा महादेवडांड  में हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सफल समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हाईस्कूल स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम बीते तीन दिनों से चल रहा था.

Chhattisgarhi Olympics : ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक का  समापन ,14 खेलों के श्रृंगार ने लोगों का मन मोहा 

Chhattisgarhi Olympics : बगीचा महादेवडांड  में हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सफल समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हाईस्कूल स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम बीते तीन दिनों से चल रहा था. समापन समारोह के अवसर पर बगीचा नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता व अतिथियों ने खेलों का आनंद लिया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Chhattisgarhi Olympics : मुख्य अथिति प्रमोद गुप्ता  ने कहा कि प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल की पहल पर हमारे ग्रामीण इलाकों जो खेल विलुप्त हो रहे थे उनको प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई है. इसका उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है. 

Chhattisgarhi Olympics : ग्रामीण अंचल में खेती किसानी के दिन होने के वाबजूद  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल 14 पारंपरिक खेलों में बीते 19 अगस्त  से लेकर आज तक विभिन्न चरणों में सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

14 पारंपरिक खेल की हुई स्पर्धाएं

Chhattisgarhi Olympics : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल 14 खेलों के तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धााओं  में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया .

Chhattisgarhi Olympics : अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ कुमार प्रमोद सिंह , हेमलता मिंज ,जनपद सदस्य मनबहाल लकड़ा ,प्यारो बाई ,बीरबल लकड़ा ,खेम सागर यादव ,विजेता कुमार , विकास यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, नागरिक, वरिष्ठ अधिकारी और खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।