ठेला लगाने वाली ‘गुपचुप वाली दादी’ को BJP ने दिया टिकट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG News : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। बीजेपी ने जांजगीर-चांपा जिले में गुपचुप (गोलगप्पे) बेचने वाली एक महिला को पार्षद का टिकट दिया है। बीजेपी ने संतोषी कैवर्त को अपना प्रत्याशी बनाया है। संतोषी कैवर्त अकलतरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 से पार्षद के लिए चुनाव लड़ेंगी। कैवर्त ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें बीजेपी टिकट देगी।

टिकट मिलने के बाद अब संतोषी कैवर्त की हर तरफ चर्चा हो रही है। संतोषी गोलगप्पे का सड़क किनारे ठेला लगाती हैं। इसी से इनके घर का गुजारा चलाता है। संतोषी पिछले 15 साल से बजरंग चौक के पास अपने छोटे भाई के साथ ठेला लगाती हैं।

9वीं क्लास तक की पढ़ाई

संतोषी ने सरकारी स्कूल अकलतरा से 9वीं क्लास तक की पढ़ाई की है। संतोषी का सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व वार्ड के लोगों के बीच लोकप्रिय है। पढ़ाई छोड़ने के बाद वह अपने पिता के व्यवसाय से जुड़ गईं। उन्होंने कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। लोग उन्हें ‘गुपचुप वाली दीदी’ के नाम से जानते हैं। टिकट मिलने के बाद संतोषी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

क्या कहा संतोषी ने

संतोषी ने कहा कि भाजपा ने एक साधारण कार्यकर्ता को बड़ा मौका दिया है। यह उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने जनती से अपील करते हुए कहा कि एक बार वह सेवा का मौका दें। संतोषी ने कहा वह पार्टी से जुड़ी थीं और अपना काम कर रही थीं उन्हें भरोसा नहीं था कि पार्टी उन्हें इतना जल्दी मौका देगी। संतोषी की उम्मीदवारी अब पूरे प्रदेश के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी सातू साहू ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के सशक्तिकरण का काम करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बातें नहीं करती है बल्कि काम करके दिखाती है। जिसका उदाहरण गुपचुप बेचने वाली बेटी संतोषी कैवर्त को उम्मीदवार बनाकर किया है।

रायगढ़ में चाय बेचने वाले को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने इससे पहले रायगढ़ में मेयर ते चुनाव के लिए एक चायवाले को उम्मीदवार बनाया है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को उम्मीदवार बनाया है।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

भूपेश के OSD चेतन बोरघरिया की बहनों की पदोन्नति पर हंगामा

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “ठेला लगाने वाली ‘गुपचुप वाली दादी’ को BJP ने दिया टिकट”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool