1.17 करोड़ की धोखाधड़ी में बड़ा खुलासा, पार्टनर को दिया धोखा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Big revelation in fraud : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ठगी का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में 1.17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोप है कि चार लोगों ने अपने कार व्यवसाय में एक महिला पार्टनर को धोखा दिया और उसके नाम पर लिए गए कर्ज की ईएमआई का भुगतान नहीं किया.

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस ने आरोपियों राहुल शाह, आकाश मुसले, टेरेसा स्टीफन और निहार चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और हेराफेरी का मामला दर्ज किया है. दरअसल शिकायतकर्ता विजया अंकुटकर को पिछले साल सितंबर में बांद्रा के सोफिटेल होटल में राहुल और आकाश ने आकर्षक रिटर्न का वादा करके अपने व्यवसाय में निवेश करने के लिए राजी किया. विश्वास जीतने के लिए उन्होंने उसके निजी दस्तावेज लिए और उनका इस्तेमाल अलग-अलग बैंकों से 1.17 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए किया.

कार खरीदने के बजाय, आरोपियों ने कर्ज की राशि को अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया और व्यक्तिगत खर्चों के लिए इस्तेमाल किया. न तो उन्होंने पैसे का उपयोग कारोबार के लिए किया और न ही ईएमआई का भुगतान किया, जिससे विजया आर्थिक संकट में फंस गई.

जब बैंकों ने बकाया ईएमआई के लिए विजया से संपर्क किया, तो उसने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसे केवल टालमटोल वाले जवाब मिले. ठगी का एहसास होने पर विजया ने बीकेसी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सभी चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी के नाम पर योजना मे धोखाधड़ी

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “1.17 करोड़ की धोखाधड़ी में बड़ा खुलासा, पार्टनर को दिया धोखा”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool