Kisan Karj Mafi Yojana : किसान हमारी सरकार की हमेशा से ही प्राथमिकता में रहा है. क्योंकि भारत एक विशाल आबादी वाला देश है और जनसंख्या का बड़ा हिस्सा गांवों में निवास करता है व खेतीबाड़ी से जुड़ा है. ऐसे में सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद किसानों को प्रोत्साहन देकर खेती किसानी के काम को आगे बढ़ाना है.
इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की है. यूपी में दो साल पहले शुरू की गई है किसान ऋण माफी योजना के पीछे सरकार का मकसद किसानों को कर्ज के भार से मुक्ति दिलाना है. ताकि वो एक खुशहाल जीवन जी सकें और खेतीबाड़ी के कार्यों को ठीक से अंजाम दे सकें.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्ज माफी योजना के तहत किसानों के बैंकों के सभी तरह के लोन और केसीसी लोन माफ करने की घोषणा की गई है. इस क्रम में यूपी के जिन किसानों ने खेती कार्यों के लिए व्यावसायिक बैंकों से लोन लिया हुआ है, लेकिन किसी आपदा की वजह से लोन का भुगतान करने में सफल नहीं हो पाएं हैं, उनको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि सरकार ने उनकी इस समस्या का समाधान कर दिया है. यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई किसान कर्ज माफी योजना का शुभारंभ करने का फैसला किया है. इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों के लोन माफ किए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पात्र किसानों को लोन माफ कराने के लिए किसी भी तरह के शुल्क देने की जरूरत नहीं है. केवल आवेदन करने भर से भी उनका काम चल जाएगा.
केवल ऐसे किसानों का कर्ज होगा माफ
- किसान का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है
- किसान के पास अधिकत 5 हेक्टेयर भूमि या उससे कम जमीन हो और वह उस जमीन पर खेती करता हो.
- किसानों के कर्ज की समय सीमा भुगतान की समय सीमा से ज्यादा होनी चाहिए.
- कर्ज माफी के लिए किसान के पास बैंक लोन संबंधी सभी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिएं.
ऐसे करें आवेदन-
- – किसान कर्ज माफी योजना में आवेदन के लिए किसानों को योजना के पोर्टल पर जाना होगा.
- – अब एप्लाई टू रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- – होम पेज पर नया पेज खुलकर आएगा, यहां पर कुछ आवश्यक जानकारी करते हुए आवेदन फॉर्म पर पहुंचा जाएगा.
- – अब कृषि संबंधी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें.
- – इस तरह से योजना का आवेदन हो जाएगा, जिसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखा जा सकता है.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “पहले दिन बड़ी राहत: किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा”