Accident News : बड़ा हादसा : पुल से नीचे गिरी बस 21 लोगों की मौत...
Accident News : इटली के वेनिस में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मीथेन गैस से चलने वाली बस अचानक अनियंत्रित हुई और पुल से नीचे गिर गई।
Accident News : इटली के वेनिस में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मीथेन गैस से चलने वाली बस अचानक अनियंत्रित हुई और पुल से नीचे गिर गई। बस के गिरते ही इसमें आग लगी और लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रुप से घायल है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भती कराया गया है। उनका उपचार चल रहा है,जबकि जिन्हे मामूली चोटे आई थीं उन्हे घर भेज दिया गया है।
इस हादसे को लेकर वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने अपनी फेसबुक बॉल पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि ये दुर्घटना काफी दुखद है। वहीं वेनिस क्षेत्र के गवर्नर लुका जिया ने बताया कि कम से कम 21 लोगों की जान गई है और 20 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भती कराया गया है। शवों को निकालने और उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मृतकों और घायलों में केवल इटालियंस ही नहीं, बल्कि कई देशों के लोग शामिल हैं।(एजेंसी)