बजट में बेस्ट! धांसू फीचर्स के साथ आपका परफेक्ट स्मार्टफोन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Redmi Note 13 pro 5G : दोस्तों अगर आपका बजट कम है ओर एक शानदार ओर प्रीमियम फीचर्स बाला स्मार्टफोन लेना है तो redmi को यह नोट 13 pro 5G mobile एक अच्छा विकल्प होगा। इस मोबाइल में 200 mp कैमरा, 8 GB रैम ओर 128 जीबी की स्टोरेज जैसे बढ़िया ओर शानदार फीचर मिल रहे है। रेशमी के इस मोबाइल को केबल ₹898 रुपए की emi पर घर ले जा सकते है। जानिए कैसे…

स्मार्टफोन

Redmi Note 13 pro 5G Display

रेशमी के इस 5g स्मार्टफोन में काफी तगड़ा ओर लाजवाब डिस्प्ले पैनल दिया गया है। कंपनी ने Redmi Note 13 Pro में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो रील ओर यूट्यूब शॉर्ट को स्क्रॉल करने में काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। इस हैंडसेट के डिस्प्ले को Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। जो वीडियो ओर पिक्चर क्वॉलिटी को एन्हांस कर सकता है।

Redmi Note 13 pro 5G कैमरा

इस स्मार्टफोन में काफी तगड़ा ओर dslr कैमरा क्वालिटी बाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जो फोटोग्राफी लवर के लिए एक बेस्ट कैमरा फोन साबित होगा। Redmi Note 13 Pro में 200MP का Samsung ISOCELL HP3 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इनका अपर्चर f/2.2 और f/2.4 है। इसमें SuperQPD ऑटो-फोकस और OIS + EIS इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा मिलती है।

स्मार्टफोन

रेडमी नोट 13 प्रो 5जी स्मार्टफोन 16MP के सेल्फी कैमरा से लैस है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें पोट्रेट, ब्लूटी, डेप्थ कंट्रोल, टाइम बस्ट, एआई कैमरा, प्रो, मैक्रो, वॉइस शटर, असिस्ट कैम, लॉन्ग एक्सपोजर और शाओमी प्रो कट मिलता है।

Redmi Note 13 pro 5G pro & cons

दोस्तो अगर आप गेमिंग ओर हैवी वर्क के लिए अच्छा सा स्मार्टफोन तलाश कर रहे है तो रेडमी के इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। क्योंकि इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में Adreno GPU A710 दिया गया है। इसका रैम और मेमोरी टाइप LPDDR4X व UFS 2.2 है। जो गेमिंग ओर काफी सारी हैवी वर्क को स्मूथ तरीके से कर सकता है। वहीं, यह फोन Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8GB रैम मिलती है। इसका वजन 187 ग्राम है।

battery

रेडमी के इस स्मार्टफोन फोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है। इसको 67W Turbo Charge फास्ट चार्जिंग मिली है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन और Dolby Atmos की सुविधा मिलती है।

Redmi Note 13 pro 5G क़ीमत ओर emi

स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro 5g के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत फ्लिपकार्ट पर18,328 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जो कि काफी सारे डिस्काउंट के साथ दिया गया कीमत है।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से रेडमी नोट 13 प्रो को खरीदने पर 1250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 898 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।

Poco ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 20 MP सेल्फी कैमरा, 5110 mAh की बैटरी ओर 8GB रैम में सबसे खास(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

Jio का धमाकेदार ऑफर: 90 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान लॉन्च

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool