BCCI का बड़ा फैसला: इंडिया के खिलाड़ियों की आजादी पर पाबंदी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BCCI big decision : भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों पर कड़ाई से नए नियमों को लागू करने का फैसला लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच से बीसीसीआई के तमाम दिशानिर्देश को सभी खिलाड़ियों को पालन करना होगा.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 10-प्वाइंट गाइडलाइन को लागू करने की तैयारी कर रहा है. इसके मुताबिक अब किसी भी खिलाड़ी को निजी वाहन का उपयोग करने की आजादी नहीं होगी. सभी टीम बस में ही यात्रा करेंगे.

CAB के अध्यक्ष स्नेहाशिष गांगुली ने पुष्टि की कि सभी व्यवस्थाएं BCCI की नई नीतियों के अनुसार की गई हैं. स्नेहाशिष ने PTI से कहा, “BCCI के खिलाड़ियों के लिए 10 प्वाइंट गाइडलाइन के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कोई अलग गाड़ी व्यवस्था नहीं की है. भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है. क्रिकेटरों के लिए कोई निजी गाड़ी नहीं होगी. हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा जो साफ तौर पर कहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मैचों और प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम के साथ यात्रा करनी चाहिए.”

https://x.com/BCCI/status/1881189914370293788?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1881189914370293788%7Ctwgr%5E81d87971e170550f95bdb5c249adf2b7342a4809%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fcricket%2Findia-vs-england-1st-t20i-bcci-new-guidelines-in-kolkata-no-personal-vehicles-as-india-cricketers-to-travel-in-team-bus-8972722.html

BCCI ने इन नियमों को लागू करने का फैसला लिया ताकि भारत की हालिया फॉर्म में गिरावट के बाद बड़े बदलाव लाए जा सकें. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ ‘सुपरस्टार’ अपने परिवारों के साथ अपनी गाड़ियों में यात्रा कर रहे थे. BCCI के SOP के अनुसार, “सभी खिलाड़ियों को निर्धारित प्रैक्टिस सेशन की पूरी समय के लिए रहना और एक साथ यात्रा करना आवश्यक है. यह नियम टीम में प्रतिबद्धता और मजबूत कार्य नैतिकता को बढ़ावा देता है.”

BCCI के नए नियम लागू

BCCI के नए नियम तब लागू किए गए जब खिलाड़ी ईडन गार्डन्स में निर्धारित टीम बस में पहुंचे. अब सारे टीम के खिलाड़ी एक साथ ही यात्रा करेंगे. पिछले कुछ सालों में यह बदल गया था और कई सीनियर खिलाड़ी अलग-अलग आते थे. प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम बस से मुख्य कोच गौतम गंभीर सबसे पहले बाहर आए उसके बाद सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी जिनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल थे.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने टी20 सीरीज से पहले कुछ खिलाड़ियों को अपने निजी वाहन से यात्रा करने की अनुमति मिली हुई थी. टीम बस में यात्रा करने के लिए समय पर आना होता है जबकि अकेले यात्रा करने में समय की आजादी रहती है. टीम बस स्टेडियम से पहले कहीं नहीं रुकती जबकि अकेले यात्रा करने के दौरान इसकी सुविधा होती है. निजी वाहन से आने पर प्रैक्टिस खत्म करते वापस लौटने का आजादी होती है जबकि टीम बस से आने का मतलब होगा कि उनको प्रैक्टिस सेशन के खत्म होने के बाद ही अपना स्थान छोड़ना होगा. BCCI के नए नियम के बाद अनुशासन में रहना होगा मौज मस्ती की गुंजाइश कम हो जाएगी.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

भारत की पहली एयर टैक्सी प्रोटोटाइप ऑटो एक्सपो में पेश

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “BCCI का बड़ा फैसला: इंडिया के खिलाड़ियों की आजादी पर पाबंदी”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool