B.Ed कोर्स 1 साल का फिर से शुरू, एनसीटीई की नई शर्तें लागू”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

B.Ed 1 Year Course : टीजीटी और पीजीटी टीचर बनने के लिए B.Ed कोर्स का होना अनिवार्य होता है टीचिंग लाइन में जाने की प्लानिंग कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आ गई है जल्द ही आपको बीएड कोर्स करने के लिए लंबा कोर्स नहीं करना पड़ेगा आप 1 साल में ही B.Ed कोर्स कर सकेंगे B.Ed 1 साल का कोर्स लगभग 10 साल बाद में वापस शुरू किया जा रहा है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए सरकार ने 1 साल का B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स फिर से शुरू करने का फैसला लिया है अब 1 साल में ही बीएड कोर्स पूरा हो सकेगा जैसा अब से 10 साल पहले तक हुआ करता था फिर से इस तरह B.Ed कोर्स किया जा सकेगा लेकिन इस बार कुछ शर्तें लागू की जाएगी नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

कुछ नई शर्तों के साथ 10 वर्ष बाद एक साल का B.Ed कोर्स फिर से शुरू होने जा रहा है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए देश भर में ग्रेजुएशन लेवल पर 4 साल का कोर्स पहले से ही लागू किया जा चुका है।

1 साल का B.Ed कोर्स वह विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने या तो 4 साल की ग्रेजुएशन की होगी या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वह इस कोर्स को कर सकते हैं एनसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने बताया की गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशन 2025 लाने की भी मंजूरी दी गई है यह नए रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशन की जगह लेंगे।

4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) अभी भारत के 64 शिक्षण संस्थानों में चल रहा है जहां पर विद्यार्थी अपनी पसंद के विषय के अनुसार B.Ed कर सकते हैं।

BED 1 Year Course Check

जो विद्यार्थी 4 वर्षीय ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं या फिर जिन विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है उन विद्यार्थियों के पास यह विकल्प होगा कि वह मात्र एक साल में B.Ed कोर्स पूरा करके शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं नए नियमों का उद्देश्य शिक्षक शिक्षा को बेहतर और आधुनिक बनाना है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में वैश्विक स्तर की ट्रेनिंग देने पर जोर दिया गया है।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

सर्दियों मे टूटते बालों से परेशान?आजमाएं ये खास घरेलू नुस्खे

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “B.Ed कोर्स 1 साल का फिर से शुरू, एनसीटीई की नई शर्तें लागू””

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool