अजरबैजान-रूस फ्लाइट का हुआ क्रैश,66 लोगो की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Plane Crash News : अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश होने का मामला सामने आया है. इस विमान ने बाकू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसमें 72 से ज्‍यादा यात्री सवार थे. इस विमान को रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जाना था लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसका रूट बदल दिया गया था. कज़ाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बुधवार को रिपोर्ट में कहा गया कि कज़ाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास 72 से अधिक लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया,

जिसमें छह यात्री बच गए, जबकि दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान कथित तौर पर अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बाद में यह स्‍पष्‍ट हो गया कि इस विमान हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई है. अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान संख्या 8243 के साथ एम्ब्रेयर 190 में चालक दल के सदस्यों सहित 72 लोग सवार थे. बताया गया कि इसे कजाख शहर अक्ताउ से लगभग 3 किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

कजाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा कि संभावित तकनीकी समस्या सहित घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बाद में कहा कि अग्निशमन सेवाओं ने दुर्घटना के बाद लगी आग को बुझा दिया है और बचे हुए लोगों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

आभा कार्ड से मेडिकल हिस्ट्री होगी डिजिटल, जानें इसके फायदे

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “अजरबैजान-रूस फ्लाइट का हुआ क्रैश,66 लोगो की मौत”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool