Election Commission : तारीखों का ऐलान होते ही, चुनाव आयोग ने 125 करोड़ रुपए नगद पकड़े
Election Commission : विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही, मध्यप्रदेश में अब सरकार-पुलिस नहीं चुनाव आयोग सर्वशक्तिमान हो गया है। चुनाव में किसी तरह के खलल
1 लाख 70 लाख अपराधियों पर शिकंजा, 125 करोड़ रुपए नकद पकड़े
Election Commission : विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही, मध्यप्रदेश में अब सरकार-पुलिस नहीं चुनाव आयोग सर्वशक्तिमान हो गया है। चुनाव में किसी तरह के खलल को रोकने के लिए अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में 1 लाख 70 हजार अपराधियों पर प्रतिबंधनात्मक कार्रवाई करते हुए करीब 125 करोड़ रुपए की नकद राशि जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रदेशभर में अपराधियों की व्यापक धरपकड़ शुरू की गई है।्र जिसमें 1 लाख 70 हजार 123 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा एक महीने में 125 करोड़ रुपए नकद राशि जब्त की गई है। 15 लाख लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।
जिसकी कीमत 24 करोड़ गई है। इसके साथ 22 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स जब्त की गई है। एक महीने में प्रदेशभर में 6 हजार से ज्यादा अवैध हथियारों को जब्त किया गया। राजन ने बताया कि प्रदेश में 2.85 लाख लाइसेंस बंदूकें हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस थानों में जमा कराया जा रहा है।(एजेंसी)