आचार संहिता लगते ही दुर्ग में पकड़ा 1 करोड़ रुपये का कैश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद कई तरह की पाबंदिया भी शुरू हो जाती है। इस बीच दुर्ग में जांच के दौरान एक कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश मिले।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत प्रदेश के सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाया दिया गया है व चेकिंग किया जा रहा है। इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां दुर्ग जिले में ट्रैक्टर शोरूम संचालक की एक कार से 1 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर इनकम टैक्स टीम के हवाले कर दिया गया है। यह पूरी घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम आचार संहिता लगने के बाद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। राजनांदगांव से दुर्ग जिले में आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रात 8 बजे एक कार को रोककर जांच करने पर पुलिस हैरान रह गई। कार में पांच-पांच सौ रुपए के नोटो के बंडल मिले। फिलहाल पुलिस ने कार से एक करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक नागपुर से दुर्ग की ओर कार में पैसे लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने यह कारवाई की है।

आयकर विभाग कर रही जांच

कार राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर की है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर निकला है। चुंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश रखना मना है इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा।

चुनाव की तारीखों का ऐलान

आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

2 साल में उपकप्तान की नाव पर सवार हो चुके ये 10 खिलाड़ी

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “आचार संहिता लगते ही दुर्ग में पकड़ा 1 करोड़ रुपये का कैश”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool