मनोरंजन
- होम पेज
- » मनोरंजन» तापसी पन्नू के एक फैन ने ई-मेल के जरीए भेजा शादी का प्रपोजल, ऐक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को एक फैन ने सोशल मीडिया के जरीए उन्हें शादी का प्रपोजल भेजा है। जिसका स्क्रीनशॉट तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक फैन ने तापसी को ई-मेल कर शादी का प्रपोजल भेजते हुए लिखा कि, ‘हेलो, तापसी पन्नू। मैं आपसे प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे शादी करोगी। मैं कुवांरा हूं, शराब नहीं पीता, शाकाहारी इंसान हूं। मैं लाई-डिटेक्टर टेस्ट, नार्को-टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए हमेशा तैयार हूं।’
तापसी ने इस मजेदार शादी के प्रपोजल का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बस, अब लाइफ में और क्या चाहिए!’ बता दें कि, उन्होंने अपने इस ट्वीट में #BestProposalever और #VegetarianLove हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
Leave a Comment