मनोरंजन
- होम पेज
- » मनोरंजन» कंगना रनौत ने की आदिशक्ति आश्रम में पूजा-अर्चना
दिल्ली : एजेंसी
कंगना रनौत इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच वे कोयंबटूर से 30 किमी दूर स्थित ध्यानलिंग आदिशक्ति आश्रम पहुंचीं. कंगना ने काफी देर तक यहां पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म मणिकर्णिका के सफलता के लिए भी दुआएं मांगी. कंगना मंगलवार को ईशा फाउंडेशन के कोयंबटूर स्थित हेड क्वॉर्टर भी पहुंची थीं. यह आश्रम योग के लिए समर्पित है.
कंगना पारंपरिक लिबास साड़ी में यहां पहुंची थीं. उन्होंने कई तसवीरें भी खिंचवाई. 'मणिकर्णिका' में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं. यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी बयां करेगी.
फिल्म का टीजर 15 अगस्त को जारी किया जायेगा. 'मणिकर्णिका' पहले 27 अप्रैल को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन न तो शूटिंग पूरी हो पाई और न ही वी एफ एक्स (VFX) का काम. ऐसे में तय किया गया कि फिल्म को इसी साल नवंबर में रिलीज किया जायेगा. लेकिन अब फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Leave a Comment