North Express
- होम पेज
- » North Express» मुस्लिम महासंघ ने मदरसे और मदारिस में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया...
यूपी : भारत में जहां सरकारी आदेशों के अनुसार अमृत महोत्सव हर विभाग और हर समाज में मनाया जा रहा है ! वही मुस्लिम महासंघ ने मदरसे के छात्रों और मदारिस में जाकर के आजादी का अमृत महोत्सव ( खुसूसियत जश्न ए आजादी ) के उनवान से 6 अगस्त से 13 अगस्त तक कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया है यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा ! केवल इसमें राष्ट्र की भावनाओं और आजादी के जज्बे से मदरसों के तालिब ए इल्मों को सरशार करना ही उद्देश्य होगा ! इस संबंध में मदारिस् से संपर्क हो चुका है ! जिसमें सभी मदारिस ने हुबूल वतनी का जज्बा दिखाते हुए जश्न ए आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदारी करने के फैसले का स्वागत करते हुए कार्यक्रम कराने की ख्वाहिश जाहिर की है !
फरहत अली खान-
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ
Leave a Comment