North Express
- होम पेज
- » North Express» एसडीएम जान ज़ोखिम में डालकर रोक रहे हैं अवैध खनन, डम्फर व ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी
स्वार : एसडीएम अपनी जान ज़ोखिम में डालकर क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार की रात को एसडीएम ने जान ज़ोखिम में डालकर अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली और ऑवर लोड ट्रक को पकड़ कर पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा करा दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को एसडीएम सचिन राजपूत अवैध खनन पर नज़र रखने के लिए रामपुर रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज रफ्तार डम्फर ट्रक संख्या up93 vj 4903 पाल से ढका हुआ नगर से गुजरता दिखाई दिया। शक होने पर एसडीएम ने अपनी गाड़ी से उक्त डम्फर का पीछा करना शुरू किया। बार बार साईड माँगने पर भी एसडीएम की गाड़ी को डम्फर चालक ने थाना अजीमनगर की क्षेत्र सीमा तक साईड नहीं दी। जिसके बाद एसडीएम ने मार्ग पर लगी पुलिस पिकेट को गाड़ी रुकवाए जाने की सूचना दी। जिसके बाद डम्फर चालक और घबरा गया तथा इमरता गावँ के पास चलता डम्फर छोड़कर जंगल में फरार हो गया। एसडीएम ने डम्फर को चेक कराया तो वह ऑवर लोडिंग रेत से भरा मिला। एसडीएम ने डम्फर को हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द करा दिया है। इसके बाद एसडीएम ने नरपत नगर के पास अवैध रूप से खनन की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। जिसे एसडीएम ने तीन पुलिया के पास मानपुर तिराहे पर पुलिस हिरासत में खड़ा करा दिया है।
Leave a Comment