North Express
- होम पेज
- » North Express» किसान स्वभिमान यात्रा।
Report:Nuruddin
Place:Lakhimpur Kheri
उत्तर प्रदेश में किसानों की सुरक्षा को लेकर किसान स्वभिमान यात्रा निकाली जा रही है। जिसको लेकर लखीमपुर खीरी में कांग्रेस भवन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तरूण पटेल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 31अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से ये किसान स्वाभिमान यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में निकली जा रही है और ये यात्रा 15 दिसम्बर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि किसान के बीच की ये यात्रा है, जिसमें किसान के मान सम्मान और उनके भविष्य की सुरक्षा और उनके स्वभिमान की बात कर रही है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर को घेरते हुए कहा कि जो किसानों के ऊपर तीन काले कानून लाए गए है इसमें सिर्फ मोदी जी के उद्योगपतियों का लाभ है।उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ उद्योगपतियों के नेता है किसानों के नेता नहीं है।उन्होंने कहा भारत को कांग्रेस की जरूरत है।उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री किसान ही होगा।अंत मे उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जन जन के किसानों तक पहुँच कर उनको जागरूक करने का काम किया जाएगा।
Leave a Comment