North Express
- होम पेज
- » North Express» वाराणसी के पूर्व प्रत्याशी शालिनी यादव की गाजीपुर में प्रेस वार्ता
Report:Rizwan Ansari
Place:Ghazipur
खबर गाजीपुर से, देश की स्थिति भयावह है, देश के युवा बेरोजगार हैं, पढ़े-लिखे स्नातक युवा सड़क पर हैं, यह बातें वाराणसी लोकसभा की पूर्व सपा प्रत्याशी श्रीमती शालिनी यादव ने आज गाजीपुर में प्रेस वार्ता के दौरान शालिनी यादव ने कहा कि सरकार केवल मार्केटिंग कर रही है। सरकार जिस विकास को बता रही है उसे आप भी देख रहे हैं, आजादी के बाद ऐसा समय पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार जनता के हित से कोई मतलब नहीं रख रही है, बस अपने को अच्छा दिखाने में लगी है। शालिनी यादव ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि लाखो की संख्या में किसान जो सड़क पर है, आप देख रहे हैं कि किसान किस दुर्दशा का शिकार हो रहा है। लेकिन सरकारें आंख बंद कर सो रही हैं। जीडीपी माइनस में है। सरकार जनता को बुनियादी मुद्दों को भटका कर बस सरकार बनाने में लगी है। आप देख रहे हैं कि बिहार चुनाव कैसे हुआ, पूरा देश देखा। सबसे बड़ी पार्टी भाजपा जो केंद्र में सरकार चला रही है, वह दो नंबर पर रही जबकि बिहार का एक नौजवान तेजस्वी यादव की पार्टी अपने बलबूते बिहार प्रदेश में पहले स्थान पर रही। इसका कारण यह है कि तेजस्वी ने बेरोजगारों की बात और उन्हें नौकरी देने की बात कही थी। अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जब देश बेरोजगारी के दौर से, भुखमरी के दौर से, रोजी रोटी के लिए तड़प रहा हो, ऐसे में लोगों को क्या जरूरत है और इसी का फायदा तेजस्वी यादव को मिला।
Leave a Comment