North Express
- होम पेज
- » North Express» माननीय मोदी के हमशक़ल अभिन्नदन पाठक पहुंचे शहीदो की नगरी!
शहीदो की प्रतिमाओं किया माल्यार्पण, सुनी समस्साऐं!
Report:Imran Sagar
Place: Shahjahanpur
जूनियर मोदी के नाम से विख्यात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक दोपहर लगभग 4 बजे उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर पहुंचे! यहाँ पहुंच कर उन्होने काकोरी काण्ड के महानायकों को माल्यार्पण कर नमन किया और साथ ही आज़ादी की लड़ाई में अपना अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों की तपस्स्थली रहे आर्य समाज मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की!
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक, लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी के प्रचार अभियान को लेकर पूरे देश में चर्चा में रह चुके हैं और वर्तमान में अभिनंदन पाठक भारतीय मज़दूर किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं! इसके उपरांत वे पुवायांँ क्षेत्र गाँव धारा स्थित राष्ट्रवादी कवि एवं साहित्यकार प्रदीप वैरागी के गए और वहाँ उन्होने जनमानस की समस्याए सुनने के साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया और दिल्ली के लिए रबाना हो गए!
Leave a Comment