North Express
- होम पेज
- » North Express» उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक की
Report:Pooja Singh
Place:Lucknow
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बिगड़ते आर्थिक हालात पर गंभीर चर्चा हुई।
यह भी तय हुआ कि पूरे प्रदेश में जनअभियान चलाकर कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र बनाएगी। इस अभियान में विधानसभावार बैठकें करके जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
बैठक में तय हुआ कि सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों से भी जनता से रायशुमारी की जाएगी। प्रदेश भर के बौद्धिक वर्ग और जन संगठनों से लिखित रूप से भी सलाह मांगी जाएगी। चुनावी घोषणा पत्र के लिए विधानसभावार आम लोगों से भी इस तरह के सुझाव और मुद्दे आमंत्रित किए जाएंगे।
बैठक में घोषणापत्र समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया, सुप्रिया श्रीनेत्र, विवेक बंसल, अमिताभ दुबे के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना मौजूद रहीं।
Leave a Comment