स्पोर्ट्स
- होम पेज
- » स्पोर्ट्स» रनों से भरा रहा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच का मैच, बने कुल 807 रन
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रनों से भरा रहा. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 418 रन बनाए, तो इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवर में 389 रन बनाकर ढेर हो गई. यानि, अगर देखें तो दोनों टीमों को मिलाकर 98 ओवर में कुल 807 रन बने.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के सुपरस्टार रहे जोस बटलर, जिन्होंने 77 गेंदों पर 150 रन ठोके. बटलर की इस पारी में 12 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. इस विस्फोटक पारी को खेलते वक्त बटलर को इयॉन मॉर्गन का पूरा साथ मिला, जिन्होंने 88 गेंदों पर 103 रन बनाए.
इंग्लैंड को जवाब देने के लिए वेस्टइंडीज ने भी हमला तेज किया. कमान क्रिस गेल ने संभाली, जिन्होंने 97 गेंदों पर 162 रन जमाए. हालांकि, बटलर से 2 छक्के ज्यादा ठोकने के बाद भी गेल अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गेल की पारी में 11 चौके और 14 छक्के शामिल रहे.
इंग्लैंड ने चौथा वनडे मुकाबला 29 रन से जीता और इसी के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
Leave a Comment