स्पोर्ट्स
- होम पेज
- » स्पोर्ट्स» पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा
दिल्ली :
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 2 नवंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मैच भी पाकिस्तान के नाम रहा। दुबई में खेले गए इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 2 गेंद रहते 6 विकेट से जीता। पाकिस्तान ने 19.4 ओवर में 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से सबस ज्यादा बाबर आजम ने 40 (41) रन बनाए। वहीं फकर जमन 24 (15), शोएब मलिक 10 (7), असिफ अली ने नाबाद 38 (34) और कप्तान सरफराज नाबाद 0 (0) पर लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा एडम मिलने ने 2 विकेट चटकाए तो टिम साउथी और कोलिन मुनरो को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो और कोरी एंडरसन ने 44-44 रन बनाए। वहीं केन विलियमसन ने 37 (34), कोलिन डी ग्रैंजहोम 4 (8) और रोस टेयलर 3 (7) रन बनाए।
बता दें कि पाकिस्तान ने इस जीत के साथ श्रृंखला में 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। वहीं पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हफीज के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को दो रन से जीत दर्ज की थी। टी- 20 में पाकिस्तान की यह लगातार सातवीं जीत रही। पाकिस्तान ने बुधवार रात खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 10 रन के अंदर ही दो विकेट गंवाने के बाद हफीज (45) और आसिफ अली (24) ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदार की थी।
Leave a Comment