छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» करतला में बोले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राहुल गाँधी विकास खोजो अभियान के जरिए अपनी पार्टी की हार वजह तलाश करेंगे #vikasyatra
कोरबा : विकास यात्रा के पहले चरण में आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कोरबा के करतला गाँव पहुंचे वहां मुख्यमंत्री का स्वागत मंत्री अमर अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने किया करतला में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कांग्रेस पर हमला बोला और कहा की कांग्रेस ने कभी गरीब और भूखे और भयभीत जनता के लिए नहीं सोचा। हमारी पार्टी सभी को एक समान समझती है, इसीलिए मैं किसान भाइयों को 1700 करोड़ का बोनस बांटने निकला हूँ, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोटर सायकिल में छत्तीसगढ़ घूमने आए है, वे अपने दोरे के दौरान विकास खोजो अभियान के जरिए अपनी पार्टी की हार वजह तलाश करेंगे। अब कांग्रेस सिर्फ पीपीपी यानी, पंजाब, पांडिचेरी और परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।
Leave a Comment