बिलासपुर : बड़ी और मल्टीनेशन शराब कंपनियों के द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर आज हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ बेवरेज कारपोरेशन से पूछा है कि किस नीति के तहत निर्माता कंपनियों से शराब खरीद, वितरण और बिक्री हो रही है। आज भी हाईकोर्ट इस याचिका पर सुनवाई होगी याचिकाकर्ता कम्पनियों का कहना है की कंपनियां पिछले कई साल से शराब निर्माण कर रही हैं। सरकार कुछ विशेष कंपनियों से शराब ले रही है। जबकि लोग उनकी कंपनी की शराब की मांग कर रहे हैं। HC ने छत्तीसगढ़ बेवरेज कारपोरेशन सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले वर्ष ही प्रदेश में शराब बिक्री का शासकीयकरण किया था
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» बड़ी शराब कम्पनियों की लगाई याचिका पर हाईकोर्ट ने किस नीति के तहत की जा रही है शराब बिक्री
Leave a Comment