छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» पत्थलगड़ी मामला : पूर्व आईएएस एचपी किंडो तथा ONGC से सेवानिवृत्त जोसेफ़ मिंज गिरफ्तार
जशपुर : जशपुर जिले में पत्थलगड़ी मामले में आज सोमवार 30 अप्रैल को जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आईएएस एचपी किंडो तथा ONGC से सेवानिवृत्त जोसेफ़ मिंज को गिरफ़्तार किया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है मिली जानकारी अनुसार दोनों ही पत्थलगड़ी अभियान से जुड़े हुए थे आपको जानकारी देदें की अभी कुछ दिनों से मीडिया पर सरगुजा जिले में पत्थलगड़ी की खबरे आई थी जिसपर यह शासन के द्वारा पहली बड़ी कार्रवाई है ।
Leave a Comment