अंबिकापुर : बीती रात अंबिकापुर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के गांव नानदमाली में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर जा रहे थे की दरिमा इलाके के पास खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गई जिससे तीनो युवकों की ही मौत हो गई तीनो युवक राजकुमार, भारत यादव और गोपाल नानदमाली निवासी थे पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जाँच कर रही है ।
छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» अंबिकापुर : खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
Leave a Comment