छत्तीसगढ़ समाचार
- होम पेज
- » छत्तीसगढ़ समाचार» रायपुर : गंजपारा देशी शराब दुकान के पास मिला युवक की लाश
रायपुर : गंजपारा देशी शराब दुकान के पास आज शनिवार (14 अक्टूबर) एक अज्ञात युवक की लाश मिली है लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है की युवक की लाश जहाँ पर पड़ी थी वहां शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल पड़ा हुआ था जिससे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है की युवक शराब पीने के बाद वहीँ पर सो गया होगा और गला सूखने पानी की कमी की वजह से उसकी मौत हो गई होगी युवकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी मृतक की उम्र 35-40 के बीच बताया जा रहा है उसने आसमानी फुलशर्ट और नीला जींस पहना हुआ है उसके बाएँ हाथ में एक बिच्छु का गोदना है बहरहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना दे दी है । |
Leave a Comment